22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था । लोगों के भीतर आक्रोश था और मन में एक ही सवाल कि भारत बदला कब लेगा. इस बीच कल्पना से परे... चुन-चुनकर बदला... और देश जैसा चाहता था वैसा ही हुआ... कुछ ऐसे बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिए थे. अब लोग कह रहे हैं कि देश के नेताओं ने जैसा कहा था ठीक वैसा ही हुआ.
कल्पना से भी बड़ा सजा मिलेगी : बिहार में बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में कहा था , 'हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है.'मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने यह हमला किया, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को, उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, सजा मिलकर के रहेगी.' पीएम मोदी ने कहा था कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, 140 करोड़ भारतीयों की इच्छा शक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी में अपने बयान को दोहराया और पूरी दुनिया को मैसेज देते हुए कहा था कि भारत आतंकियों की पहचान कर हर एक आतंकी और उनके आकाओं को सजा देकर रहेगा. प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाया जाएगा. पीएम मोदी ने दुनिया के उन तमाम नेताओं का भी आभार जताया था जो मुश्किल घड़ी में भारत के साथ खड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हम धरती के अंतिम छोर तक उन आतंकियों का पीछा करेंगे. न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस दिशा में दृढ़ है. हर शख्स जिसका मानवता में विश्वास है, वो हमारे साथ है. शांति और सुरक्षा ये तेज विकास की सबसे जरूरी शर्त है.
चुन-चुन कर बदला लेंगे:अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'पहलगाम हमले का चुन-चुनकर बदल लिया जाएगा. ये नरेंद्र मोदी का भारत है'. पहलगाम हमले के बाद से भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. अमित शाह ने कहा, 'आज कोई ये ना समझ ले कि हमारे 26 लोगों को मारकर वो ये लड़ाई जीत गए हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब भी मिलेगा और जवाब लिया भी जाएगा.' उन्होंने कहा, 'कोई कायराना हमला करके सोचता है कि ये हमारी जीत है तो ये समझ ले कि चुन-चुन कर बदला होगा. ये नरेंद्र मोदी का भारत है.' गृह मंत्री ने कहा, 'आज फिर से ये संकल्प याद दिलाना चाहता हूं कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, चाहे वामपंथी उग्रवाद हो या फिर कश्मीर का मुद्दा अगर कोई कायराना हरकत करता है तो किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.' अमित शाह ने कहा कि इंच-इंच भूमि से आतंकवाद को मिटा देंगे. लामबंद होकर दुनिया के सभी देश आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े हैं. जब तक आतंकवाद समाप्त नहीं होगा तब तक उनको दंड दिया जाएगा.
आप चाहते हैं वैसा हो कर रहेगा: राजनाथ
एक कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने भी कहा था मेरा ये दायित्व है कि देश के ऊपर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दे और आप सब हमारे प्रधानमंत्री को अच्छे से जानते हैं. उनकी कार्यशैली से आप परिचित हैं. जोखिम उठाने का भाव उन्होंने किस तरह सीखा है? उससे भी आप परिचित हैं तो देश के ऊपर आंख उठाने वालों को जवाब देंगे. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं वैसा हो कर रहेगा हैं.
भारत की एयर स्ट्राइक में तबाह पाक के 9 ठिकाने
1. बहावलपुर – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेनाओं ने ध्वस्त कर दिया है.
2. मुरीदके– ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था.
3. गुलपुर- ये आतंकी ठिकाना LoC (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.
4. लश्कर कैंप सवाई – ये आतंकी ठिकाना पीओके तंगधार सेक्टर के अंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है.
5. बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
6. कोटली – एलओसी से 15 किमी दूर स्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था.
7. बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था.
8. सरजाल कैंप- सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र.
9 मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था.