टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर के एक मेमोरियल इवेंट में हुई. दोनों वहां पहुंचे हुए थे, इस दौरान सचिन ने विनोद कांबली से हाथ मिलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
X
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) इन दिनों फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनकी सचिन से एक इवेंट के दौरान मुलाकात हुई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विनोद कांबली के बारे में लोग खूब बाते कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में उनकी सेहत काफी खराब दिखाई दे रही है. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से की जाती थी और उन्हें सचिन के बाद अगला स्टार कहा जाने लगा था.
विनोद कांबली अपनी गलत आदतों और खेल के प्रति लापरवाही के कारण देखते ही देखते अर्श से फर्श पर आ गए. आज उनकी हालत ऐसी है कि विनोद कांबली 52 की उम्र में भी 75 साल के लगते हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की सचिन तेंदुलकर से मुलाकात हाल ही में कोच रमाकांत आचरेकर के एक मेमोरियल इवेंट में हुई. दोनों वहां पहुंचे हुए थे, इस दौरान सचिन ने विनोद कांबली से हाथ मिलाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आज विनोद कांबली पाई-पाई के लिए मोहताज हैं, लेकिन कभी वे करोड़ों रुपये के मालिक थें. आइए जानते हैं आज उनके पास कुल कितनी दौलत है.
कभी करोड़ों के थे मालिक
साल 1991 में भारतीय क्रिकेट टीम में शुरुआत के दौरान अपनी खेल से लोगों का दिल जीतने वाले विनोद कांबली उन दिनों देखते ही देखते करोड़ों की दौलत बना ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब विनोद कांबली क्रिकेट करियर के शिखर पर थे तो उनके पास 1 से 1.5 मिलियन डॉलर के बीच संपत्ति थी. लेकिन साल 2022 में उनके पास सिर्फ सालाना 4 लाख रुपये ही रह गए थे.
पेंशन पर चल रही जिंदगी
विनोद कांबली की हालत अब और भी खराब हो चुकी है. उनका जीवन सिर्फ बीसीसीआई की ओर से दिए जा रहे पेंशन पर कट रही है. विनोद कांबली ने एक पुराने इंटरव्यू में खुद कहा था कि BCCI की ओर से उन्हें 30 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है, जिसकी मदद से वे अपना घर चला पा रहे हैं.
कैसा था क्रिकेट करियर?
साल 2009 में कांबली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया, जबकि 2011 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. कांबली भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले ही खेल पाए. बाएं हाथ के बल्लेबाज कांबली ने टेस्ट में 54.20 की औसत से 1084 रन बनाए, जिसमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल रहे. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 32.59 के एवरेज से 2477 रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में कांबली के बल्ले से दो शतक और 14 अर्धशतक निकले.