T20 World Cup भारत ने जीता, सुंदर पिचाई और सत्य नडेला ने कही ये बात

10 months ago 19

T20 World Cup 2024 का भारत चैंपियन बन गया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने कप अपने नाम किया और  इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीता. इसके बाद देश में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया से लेकर मैसेजिंग ऐप तक लोग टीम इंडिया को बधाई दे रहे हैं. ऐसे में दिग्गज टेक कंपनियों के CEO कहां पीछे रहने वाले थे. 

भारतीय क्रिकेट टीम की इस रोमांचक जीत के बाद क्रिकेट X प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड रहा है. इसमें #T20WorldCupFinal, #MSDhoni जैसे नाम शामिल रहे. इस बीच टेक जगत की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल और माइक्रोसॉफ्ट कहां पीछे रहने वाले थे. Google और Alphabet के CEO सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला ने टीम इंडिया को बधाई दी. 

सुंदर पिचाई ने किया पोस्ट 

T20 World CUP की जीत पर सुंदर पिचाई ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी. इसके लिए उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. 

what a game, could barely breathe, everything that makes sports incredible. Congrats India, so well deserved! SA was incredible. Amazing #WorldT20

— Sundar Pichai (@sundarpichai) June 29, 2024

उन्होंने पोस्ट में कहा,क्या खेल था, मैं मुश्किल से सांस ले पाया, खेल अद्भुत था. टीम इंडिया को जीत की बधाई हो. भारत इस जीत का हकदार था. साउथ अफ्रिका ने भी बेहतर खेला. शानदार #WorldT20

यह भी पढ़ें: Xiaomi ने एक बार फिर Apple को किया कॉपी, भारत में ला रहा नया स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास

सत्य नडेला ने भी दी बधाई 

सुंदर पिचाई के अलावा Microsoft में चेयरमैन और CEO सत्य नडेला ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया. 

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

What a final!!! Congrats, India, and well played, South Africa. Super World Cup... let us have more cricket in the West Indies and USA!!

— Satya Nadella (@satyanadella) June 29, 2024

नडेला ने अपने पोस्ट में कहा, क्या फाइनल था,  टीम इंडिया को जीत की बधाई, साउथ अफ्रिका ने भी अच्छा खेला. सुपर वर्ल्ड कप...आइए हम वेस्ट इंडीज और यूएसए में और अधिक क्रिकेट खेलें.
 

Article From: www.aajtak.in
Read Entire Article



Note:

We invite you to explore our website, engage with our content, and become part of our community. Thank you for trusting us as your go-to destination for news that matters.

Certain articles, images, or other media on this website may be sourced from external contributors, agencies, or organizations. In such cases, we make every effort to provide proper attribution, acknowledging the original source of the content.

If you believe that your copyrighted work has been used on our site in a way that constitutes copyright infringement, please contact us promptly. We are committed to addressing and rectifying any such instances

To remove this article:
Removal Request