भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया. सिर्फ़ सात महीने पहले, (19 नवंबर, 2023) भारत को 50 ओवरों के ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब हार का सामना करना पड़ा था तो करोड़ों भारतीयों प्रशंसको के दिल टूट गए. अब टी20 विश्व कप के फाइनल में मिली इस जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है.
क्या दिल्ली, क्या मुंबई, क्या लखनऊ, क्या भोपाल...जयपुर से लेकर चंडीगढ़ तक....उत्तर से लेकर दक्षिण तक पूरब से लेकर पश्चिम तक...हर तरफ जश्न ही जश्न दिखा. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जहां मैदान पर जश्न मनाया वहीं भारत में लोगों ने पटाखे फोड़कर, सड़कों पर तिरंगा फहराकर जश्न मनाया. अब सभी को इंतजार है टीम इंडिया की स्वदेश वापसी का, जब उनका भव्य स्वागत किया जाएगा
बुधवार तक भारत पहुंचने की संभावना
टीम इंडिया आज बारबडोस में ही है, क्योंकि 30 जून का दिन विश्व कप के लिए लिए रिजर्व डे रखा गया था. कल यानि सोमवार को टीम इंडिया 11 बजे बारबडोस से न्यूयॉर्क के लिए रवान होगी. फिर मंगलवार को न्यूयॉर्क से एमिरेट्स की फ्लाइट लेकर टीम दुबई पहुंचेगी और वहां से फिर भारत में वापसी करेगी और बुधवार तक टीम भारत पहुंचने की संभावना है.
अभी यह तय नहीं है कि दुबई से खिलाड़ी मुंबई आएंगे या फिर दिल्ली पहुंचेंगे. इसकी पूरी डिटेल्स आज आने की संभावना है. इसके बाद टीम इंडिया का विजय जुलूस निकलेगा, इसके लिए अभी शेड्यूल नहीं आया है.
सिर्फ ये टीम जीती हैं 4 या इससे ज्यादा वर्ल्ड कप
बता दें कि भारतीय टीम चार वर्ल्ड कप जीतने वाली तीसरी क्रिकेट टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के नाम ये रिकॉर्ड है. ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार वर्ल्ड कप जीता है, जबकि वेस्टइंडीज 4 बार वर्ल्ड चैम्पियन बन चुकी है. इन तीन टीमों के अलावा कोई और ये खिताब अपने नाम नहीं कर सका. हालांकि कई ऐसी टीम हैं, जो कई बार वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची, लेकिन वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
राहुल द्रविड़ का यह अंदाज नहीं देखा होगा, T-20 विश्व कप जीतने के बाद एक्सप्रेशन नहीं रोक पाए कोच