देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) जितने बड़े बिजनेसमैन हैं, उतने ही दरियादिल इंसान भी हैं. उन्हें डॉग लवर भी कहा जाता है, खासकर स्ट्रीट डॉग्स के साथ उनका लगाव किसी से छिपा नहीं है. बेजुबानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए टाटा ट्रस्ट की ओर से मुंबई में स्माल एनिमल हॉस्पिटल (Tata Trust Small Animal Hospital) भी बनाया गया है. बुधवार को इसी अस्पताल में भर्ती एक 7 महीने के बीमार डॉग की मदद के लिए रतन टाटा (Ratan Tata Seeks Help) ने मुंबईवासियों से मदद मांगी थी, जो रंग लाई और इस मासूम बेजुबान की जान बच गई.
बीमार डॉग के लिए मांगी थी मदद
दरअसल, Ratan Tata ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram) पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने एक डॉग की तस्वीर भी साझा की थी और कैप्शन में मदद मांगते हुए लिखा था, 'मुंबई मुझे आपकी मदद की जरूरत है... हमारे एनिमल हॉस्पिटल में ये 7 महीने का डॉग टिक फीवर और जानलेवा एनीमिया से पीड़ित है और इसे ब्लड की तत्काल जरूरत है.'
इसके साथ ही Tata Sons के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने ब्लड डोनेशन के लिए जरूरी मानदंड भी शेयर किए थे. इसके मुताबिक...
- ब्लड डोनर चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ हो
- उसकी उम्र 1 साल से लेकर 8 वर्ष के बीच हो
- डोनर का वजन करीब 25KG या उससे अधिक हो
- उसे कोई बीमारी न हो और पूरी तरह से टीकाकरण हुआ हो
- पिछले 6 माह में टिक फीवर का कोई इतिहास नहीं हो
ब्लड डोनेशन करने वालों की लगी लाइन
अरबपति रतन टाटा के मदद मांगने से संबंधित ये इंस्टाग्राम पोस्ट इस कदर वायरल हुआ कि कुछ ही देर में Tata के स्माल एनिमल हॉस्पिटल में इस 7 महीने के डॉग को रक्तदान करने के लिए मुंबई के डॉग ओनर्स की लाइन लग गई. इसके बाद वहां मौजूद डॉक्टरों ने ब्लड डोनेशन करने के लिए लाए गए तमाम ब्रीड के डॉग्स की जांच शुरू कर दी और पीड़ित का इलाज तेजी से शुरू कर दिया गया.
रतन टाटा बोले- मदद के लिए 'Thank You'
गुरुवार को रतन टाटा ने एक और इंस्टा पोस्ट (Ratan Tata Instagram Post) किया और मुंबई के लोगों और पीड़ित को ब्लड देने वाले डॉग्स को 'थैंक्यू' बोला. उन्होंने अपनी ताजा पोस्ट में लिखा, 'मैं मुंबई के लोगों और कैस्पर, लियो, स्कूबी, रोनी व इवान का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने संकट में फंसे मरीज के लिए रक्तदान करने के लिए आगे आकर मदद की. उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएगा.'
तेजी से Viral हो हुए रतन टाटा के पोस्ट
Instagram पर रतन टाटा द्वारा मदद मांगते हुए की गई पोस्ट को जहां 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया, तो वहीं गुरुवार को उन्होंने ब्लड डोनर्स को Thank You बोलेते हुए जो इंस्टा पोस्ट शेयर किया, वो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में उन्होंने ब्लड डोनेट करने वाले डॉग के साथ ही उनके मालिकों की तस्वीरें भी शेयर की हैं. खबर लिखे जाने तक रतन टाटा की इस पोस्ट को 1.5 लाख लाइक मिल चुके थे.