NEET विवाद के बाद, एनटीए ने पेपर लीक या गड़बड़ी की आशंका की वजह से कई परीक्षाओं का रद्द या स्थगित किया था. इनमें NEET PG, UGC NET, Joint CSIR UGC NET और NCET 2024 परीक्षाएं शामिल हैं. यूजीसी नेट और सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा को फिर से कंप्यूटर बेस्ड करने के बाद अब नीट यूजी को भी ऑनलाइन मोड में आयोजित कराने को लेकर विचार किया जा रहा है
X
सांकेतिक तस्वीर
एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने हाल ही में स्थगित की गई कई परीक्षाओं की नई तिथियां जारी की थीं. अब इन परीक्षाओं में एक अहम बदलाव भी किया गया है. ये परीक्षाएं अब कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएंगी, जो पहले की पेपर और पेन वाली व्यवस्था से अलग है.
NEET विवाद के बाद, एनटीए ने पेपर लीक या गड़बड़ी की आशंका की वजह से कई परीक्षाओं का रद्द या स्थगित किया था. इनमें NEET PG, UGC NET, Joint CSIR UGC NET और NCET 2024 परीक्षाएं शामिल हैं. हाल ही में एनटीए ने इनमें कुछ परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा की है.
परीक्षाओं की नई तिथियां इस प्रकार हैं-
NEET विवाद के बाद स्थगित की गई Joint CSIR UGC NET परीक्षा अब 25 से 27 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी. वहीं, स्थगित की गई UGC NET परीक्षा अब 21 अगस्त से 8 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी. इसके अलावा, NCET की परीक्षा भी 10 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी और यह भी एनटीए द्वारा ही आयोजित की जाएगी. हालांकि NEET PG 2024 परीक्षा तारीखों का ऐलान अभी होना बाकी है. सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) जल्द ही NEET PG परीक्षा की नई तिथि जारी कर सकता है. इसकी घोषणा सोमवार या मंगलवार तक होने की संभावना है.
परीक्षाओं में बड़ा बदलाव
ये परीक्षाएं पहले की तरह पेन और पेपर मोड के बजाय कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएंगी. ये दोनों (UGC NET और CSIR UGC NET) परीक्षाएं NTA द्वारा आयोजित की जाती हैं. सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार NEET-UG को भी पेपर-पेन से हटाकर ऑनलाइन मोड में कराने की संभावना पर विचार कर रही है. कुल मिलाकर, छात्रों के लिए यह बदलाव अच्छा साबित हो सकता है. कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं अधिक सुरक्षित और कम धोखाधड़ी वाली मानी जाती हैं. साथ ही, परिणाम भी तेजी से आते हैं.
यह भी पढ़ें: ऑफलाइन Vs ऑनलाइन: NEET-NET पेपर लीक के बाद बहस तेज, एक्सपर्ट ने दिए ये तर्क
बता दें कि अंडरग्रेजुएट मेडिकल एंट्रेंस टेस्ट यानी NEET-UG पारंपरिक रूप से OMR शीट (पेन-पेपर) आधारित परीक्षा होती है, जबकि UGC-NET, जो 2018 से कंप्यूटर आधारित है, इस बार इसे पेन-एंड-पेपर OMR मोड में कराया गया था.