इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 50 रनों से हरा दिया. 5 अप्रैल (शनिवार) को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब को जीत के लिए 206 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वो 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन में ये दूसरी जीत रही. वहीं पंजाब किंग्स का लगातार दो मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला थम गया.
पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल?
राजस्थान रॉयल्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल हुई है. इस मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर खिसक गई है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) दूसरे नंबर पर आ चुकी है. गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम तीसरे नंबर पर है, जिसके 4 अंक हैं. पंजाब, बेंगलुरु और गुजरात तीनों के एक समान चार अंक हैं. लेकिन बेंगलुरु का नेट-रनरेट पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की तुलना में बेहतर है.
देखा जाए अंकतालिका में पहले नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसके तीन मैचों से 6 अंक हैं. दिल्ली कैपिटल्स इकलौती टीम है जिसने इस सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पांचवें, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) छठे और राजस्थान रॉयल्स की टीम सातवें नंबर पर है. देखा जाए तो अभी छह टीमों कोलकाता, पंजाब, गुजरात, बेंगलुरु, राजस्थान और लखनऊ के एक समान 4 अंक हैं.
ऐसे में नेट-रनरेट के आधार पर ये टीमें एक-दूसरे से आगे या पीछे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) आठवें, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) नौवें और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दसवें एवं आखिरी नंबर पर है. इन तीनों ही टीमों के दो-दो अंक हैं. आईपीएल 2025 में अभी तक 18 मुकाबले ही हुए हैं, ऐसे में हर मैच के बाद अंकतालिका में बदलाव देखने को मिल सकता है.

फिलहाल आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में निकोलस पूरन सबसे ऊपर हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के इस बल्लेबाज ने 4 मैचों में 218.47 की स्ट्राइक-रेट से 201 रन बनाए हैं. पूरन ने 16 छक्के और 18 चौके लगाए हैं. पूरन के बाद साई सुदर्शन (186 रन), मिचेल मार्श (184) और सूर्यकुमार यादव (171) का नंबर आता है.
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद 10 विकेटों के मौजूदा सीजन में फिलहाल सबसे सबसे सफल गेंदबाज है. उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 9 विकेट चटकाए हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 में 8 विकेट लिए हैं और वो संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं. बता दें कि सीएसके के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने भी 8 विकेट लिए हैं.