aajtak.in | नई दिल्ली | 30 अप्रैल 2025, 11:29 AM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है. दोनों देशों में मौजूद नागरिक अपने-अपने वतन वापस जा रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में PM आवास में सीसीएस की मीटिंग शुरू हो गई है.
PM मोदी की सिक्योरिटी मीटिंग
India-Pakistan Tension Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी का दौर जारी है. दोनों देशों में मौजूद नागरिक अपने-अपने वतन वापस जा रहे हैं. आज राजधानी दिल्ली में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है क्योंकि 'सुपर कैबिनेट' मीटिंग हो रही है, जिसमें अहम मंत्रालयों के मंत्री हिस्सा लेते हैं. PM मोदी की अध्यक्षता में CCS की मीटिंग शुरू हो गई है. इसमें शामिल होने के लिए गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई राजनेता PM आवास पहुंचे हैं. इस बैठक के बाद CCPA और CCEA की मीटिंग होगी. उसके बाद आखिरी में कैबिनेट की बैठक होगी.
11:22 AM (8 मिनट पहले)
India-Pak Tensions Updates: LoC के बाद अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर टूटा संघर्ष विराम
Posted by :- Sakib
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त रुख से पाकिस्तान घबरा गया है और अब बौखलाहट में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सीजफायरिंग करने लगा है. इससे पहले पांच दिन से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते आ रहा था. मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तानी चौकियों से गोलियों की गूंज सुनाई दी. हालांकि, भारत ने मोर्चा संभाला और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
पाकिस्तान द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन के बाद LOC के कई सेक्टरों में गतिविधियां तेज हो गई हैं. भारतीय सेना ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है और सीमावर्ती क्षेत्रों में ऑपरेशनल अलर्ट जारी कर दिया गया है. दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है और पाकिस्तान पर सख्त फैसले ले रही है. इस बीच, नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ता जा रहा है.
यह भी पढ़ें: LoC के बाद अब इंटरनेशनल बॉर्डर पर टूटा संघर्ष विराम, पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू के परागवाल सेक्टर में की गोलीबारी
11:02 AM (28 मिनट पहले)
IND-PAK Tensions Updates: कैबिनेट सुरक्षा कमेटी के लिए PM आवास पहुंचने लगे मंत्री
Posted by :- Sakib
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 11 बजे होने वाली कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) मीटिंग के लिए राजनेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह सहित कई मंत्री कैबिनेट की बैठक के लिए पीएम आवास पहुंच चुके हैं.
(इनपुट- हिमांशु मिश्रा)
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने डेढ़ घंटे तक की हाई लेवल मीटिंग, राजनाथ सिंह-अजीत डोभाल के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद
10:31 AM (59 मिनट पहले)
IND-PAK Tensions: 'पूरी दुनिया हमें देख रही है...', PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के डर्टी वर्क वाले बयान पर बोला अमेरिका
Posted by :- Sakib
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का अमेरिका के लिए डर्टी वर्क करने के बयान पर विवाद जारी है. इस बीच जब प्रेस ब्रीफिंग के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने इसे टाल दिया.
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, "मौजूदा मामले पर विदेश मंत्री मार्को रुबियो भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से बात करेंगे. हम इस सेक्टर में हुए घटनाक्रमों पर नजर रखे हुए है. हम विभिन्न स्तरों पर भारत और पाकिस्तान की सरकारों के संपर्क में है."
उन्होंने आगे कहा कि हम सभी पक्षों से इसका समाधान निकालने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. पूरी दुनिया हमें देख रही है लेकिन इस संबंध में मेरे पास और कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद को करारा जवाब देना राष्ट्रीय संकल्प, सेना को खुली छूट...', हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी
10:27 AM (एक घंटा पहले)
India-Pak Tensions Updates: बॉर्डर पर छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा पाकिस्तान
Posted by :- Sakib
29-30 अप्रैल की रात में पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टर पर नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी की. पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने बिना उकसावे के छोटे हथियारों से यह गोलीबारी की है. भारतीय सेना ने अब तक आर्टिलरी गन और एयर डिफेंस गन का इस्तेमाल नहीं किया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से सिर्फ छोटे हथियारों से फायरिंग की जा रही है.
इसके अलावा, बारामुल्ला और कुपवाड़ा जिलों में नियंत्रण रेखा के पार और परगवाल सेक्टर में भी अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तान सेना की चौकियों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की सूचना मिली है. भारतीय सेना के जवानों ने तेजी से मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की.
पूरे कश्मीर में LoC की लंबाई 343.9 किलोमीटर है, जबकि जम्मू क्षेत्र में 224.5 किलोमीटर की सीमा LoC के अंतर्गत आती है.
10:23 AM (एक घंटा पहले)
IND-PAK Tensions Updates: भारतीय सेना को मिल गई है खुली छूट, अब दहशतगर्दों की खैर नहीं
Posted by :- Sakib
इससे पहले मंगलवार देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुखों के साथ डेढ़ घंटे तक हाईलेवल मीटिंग की. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के लिए तीनों सेना को खुली छूट दे दी है. तीनों सेनाएं जैसे चाहे, वैसे देश के दुश्मनों को जवाब दे सकती है. मतलब यही है कि अब दहशतगर्दों और उनके आकाओं के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का वक्त है. लेकिन भारत क्या करेगा, इसके संकेत पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे चुके हैं.
10:21 AM (एक घंटा पहले)
IND-PAK Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू
Posted by :- Sakib
पहलगाम आतंकी हमले के गुनहगारों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. भारत के इरादे साफ हैं. आतंक और आतंकी दोनों को जड़ों से सफाया किया जाएगा. मोदी सरकार ने सेना को खुली छूट दे दी है और अब फैसलों पर फाइनल मुहर का वक्त आ गया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बड़ी बैठकें करने जा रहे हैं और ये बैठकें पाकिस्तान को लेकर बेहद अहम मानी जा रही हैं. इन बैठकों पर पूरे देश की नजर है.
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट सुरक्षा कमेटी (CCS) की बैठक होगी. उसके बाद पीएम की अध्यक्षता में CCPA ( Cabinet Committee on Political Affairs) की अहम बैठक होगी. तीसरी बड़ी मीटिंग कैबिनेट की आर्थिक मामलों की कमेटी (CCEA) की होगी. उसके बाद आखिरी में कैबिनेट की बैठक होगी. पहलगाम हमले के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक होगी. इसी बैठक में उन प्रस्ताव और फैसलों पर मुहर लगेगी, जिन पर लंबे मंथन के बाद सहमति बनेगी.