राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश की फुहारों से भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली और अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के सामान्य से दो डिग्री अधिक है. हालांकि पिछले दिनों आसमान छूते तापमान से काफी कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
वीकेंड पर आसमान में छाए रहेंगे बादल
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने वीकेंड पर दिल्ली में भीषण गर्मी से राहत की भविष्यवाणी की है, साथ ही शनिवार और रविवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण दिल्ली में लू की स्थिति समाप्त हो गई है. हालांकि वीकेंड के बाद एक बार फिर लू की वापसी की उम्मीद है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अगले हफ्ते फिर सताएगी हीटवेव
तापमान की बात करें तो आज (22 जून) से तापमान एक बार फिर बढ़ने लगेगा. अगले हफ्ते की शुरुआत में अधिकतम तापमान 44 डिग्री पहुंचेगा. हालांकि दो दिन यानी सोमवार और मंगलवार के बाद तापमान में फिर गिरावट होगी. ये वो वक्त होगा जब दिल्ली में मॉनसून की आहट शुरू हो जाएगी. दिल्ली में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
कब आएगा मॉनसून?
वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मॉनसून ने देश की राजधानी में कदम रखे हैं. वहीं, कई बार मॉनसून का इंतजार लंबा भी हुआ है. इस बार अभी तक मौसम विभाग ने दिल्ली में मॉनसून के आने की कोई तारीख नहीं बताई है लेकिन जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि 30 जून की सामान्य तारीख से कुछ पहले मॉनसून की दस्तक हो सकती है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बारिश से जलजमाव, कई जगह गिरे पेड़
बता दें कि दिल्ली और इसके आसपास के एनसीआर क्षेत्र में शाम के दौरान कई हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हुई. हालांकि, नगर निकाय के अधिकारियों के अनुसार, हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया, जिससे यातायात बाधित हुआ और पेड़ गिरने की घटनाएं हुईं. जिन इलाकों में जलभराव और पेड़ों के गिरने की घटनाएं सामने आईं, उनमें करोल बाग जोन, साउथ जोन, शाहदरा नॉर्थ और साउथ जोन और नरेला समेत अन्य शामिल हैं.