AFG vs BAN T20 World Cup 2024 Live Score: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज का आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में है. मुकाबले में अफगानिस्तान टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. उसने 5 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
यदि अफगानिस्तान टीम यह मुकाबला जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. दूसरी ओर बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टारगेट को 43 गेंद बाकी रहते चेज करना होगा. अन्यथा ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. ग्रुप-1 से भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम की शुरुआत काफी धीमी रही. इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 10.4 ओवर्स में 54 रनों की पार्टनरशिप की. गुरबाज और जादरान पावरप्ले का फायदा नहीं उठा सके. लेग-स्पिनर रिशद हुसैन ने जादरान को आउट करके इस साझेदारी का अंत किया. ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार अंतराल में विकेट खोए. अजमतुल्लाह उमरजई (10ः, गुलबदीन नायब (4) और मोहम्मद नबी (1) ने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया.
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शंतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, सौम्य सरकार, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांगेयालिया खरोटे, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.