साइबर ठग बड़ी ही चालाकी से लोगों को चूना लगाने का काम करते हैं. कई भोले-भाले लोगों को चूना लगाते हैं और उनके लाखों रुपये लूट लेते हैं. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने एक बड़े गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम, टास्क बेस्ड स्कैम और अन्य तरीकों से ठगते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
पुलिस ने सोमवार को बताया कि 28 लोगों का एक गैंग गिरफ्तार किया है, जिसमें 9 महिलाएं शामिल हैं. इन लोगों ने बीते दो महीने के दौरान ढेरों लोगों को शिकार बनाया है. ये लोगों को इनवेस्टमेंट की सलाह देते हैं और फिर उनसे लाखों रुपये लूट लेते.
अलग-अलग तरीकों से लगाते हैं चूना
ये गिरोह टास्क बेस्ड फ्रॉड को अंजाम देता था. भोले-भाले लोगों को ठगने के लिए वे शेयर मार्केट में रुपये लगाने, ऑनलाइन टिकट बुकिंग, सोशल मीडिया और कई दूसरे तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को ठगा करते थे. ऐसा करके वे उनकी जिंदगी भर तक की कमाई लूट लेते थे.
यह भी पढ़ें: Cyber fraud : ऑफिस के खाते से उड़ाए 1.08 करोड़, फिर खुद हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार
पुलिस ने बताया, 38 करोड़ रुपये की ठगी को दिया अंजाम
पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने बीते 2 महीने में करीब 38.25 करोड़ रुपये के केस को अंजाम दिया है, जो अलग-अलग साइबर ठगी के केस से हासिल किए हैं. पुलिस जांच के दौरान गैंग से 27,700 रुपये कैश बरामद हुआ है. इसके अलावा तीन लैपटॉप, 24 चेकबुक, 15 मोबाइल और 95 SIM Card को बरामद किया है. ये जानकारी DCP cyber सिद्धांत जैन ने दी.
यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख
10 हजार से ज्यादा शिकायत दर्ज
इस गैंग के खिलाफ पूरे भारत में 10,472 शिकायत और 540 केस दर्ज हैं. इसमें से 27 केस सिर्फ हरियाणा में दर्ज किए हैं, जिनमें 6 सिर्फ गुरुग्राम से हैं. अभी इस मामले की जांच जारी है. DCP जैन ने कहा कि SIM cards की जांच करने के बाद और डेटा को इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) के साथ रिव्यू करने के बाद पता चला कि इस गैंग ने करीब 38.25 करोड़ रुपये के केस में आरोपी पाया है.