दिल्ली पुलिस ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. बल्कि वो कई अन्य मौकों पर इसी तरह के क्रिएटिव पोस्ट करती रही है. इन पोस्ट के जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से लेकर स्कैम्स से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.
X
भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल (तस्वीर- PTI/AP, X)
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 17 साल बाद अपने नाम कर लिया है. देश भर में जीत का जश्न मन रहा है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से मात दी. मैच शुरुआत से अंत तक रोमांचक बना रहा. कभी दक्षिण अफ्रीका तो कभी भारत का पलड़ा भारी दिखा. भारत की जीत के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर लोग खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अपने इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है. साथ ही भारतीय टीम को बधाई भी दी.
पोस्ट में लिखा है, 'हम सभी ने भारत के एक और #T20WorldCup जीतने के लिए 16 साल 9 महीने 5 दिन (52,70,40,000 सेकंड) तक इंतजार किया है. आइए ट्रैफिक सिग्नल पर भी थोड़ा धैर्य रखें. अच्छे पल के लिए इंतजार करना चाहिए. क्या कहते हैं? हार्दिक बधाई, #TeamIndia.' दिल्ली पुलिस ऐसा पहली बार नहीं कर रही है. बल्कि वो कई अन्य मौकों पर इसी तरह के क्रिएटिव पोस्ट करती रही है. इनके जरिए लोगों को सड़क सुरक्षा से लेकर स्कैम्स से बचने के लिए जागरूक किया जाता है.
We all waited 16 years 9 months 5 days (52,70,40,000 seconds) for India to win another #T20WorldCup
Let's be a little patient at traffic signals too. Good moments are worth the wait. What say?
Hearty congratulations, #TeamIndia💙 #INDvsSA#INDvSA
एक यूजर ने लिखा, 'वाह, आपकी सोशल मीडिया टीम शानदार है. ये सच है कि अच्छी चीजों में समय लगता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'दिल्ली पुलिस, आपके ट्वीट एक अलग लेवल के हैं. बहुत खूब.' तीसरा यूजर कहता है, 'आपने बोला तो सही ही बोला होगा.' वहीं चौथा यूजर दिल्ली पुलिस के पोस्ट को लेकर लिखता है, 'दिल जीत लिया आपकी इस पोस्ट ने.' बता दें, बारबाडोस के मैदान में खेले गए इस फाइनल मैच में दोनों ही टीमों ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया. टी20 में ये भारत की दूसरी खिताबी जीत है. रोहित शर्मा की टीम ने एक भी मैच बिना हारे ट्रॉफी को अपने नाम किया है.